१०, ११, १२ अप्रैल, २०१७ क्रोसमैदान, मुंबई

|| श्रीबालाजी हनुमान विजयते ||

स्नेही स्वजनों,
जय श्रीबालाजी

परम कृपालु सालासर बालाजी की असीम अनुकम्पा से आपकी संस्था ने अपने वार्षिक अनुष्ठान “श्रीहनुमान जयंती महोत्सव” को इसबार आपकी नगरी मुंबई में मनाने का निश्चय किया है | यह आयोजन १० अप्रैल सोमवार से बुधवार १२ अप्रैल २०१७ तक होगा | इस सुअवसर पर श्रीहनुमानजी का जन्मोत्सव,मंगलवार, दिनांक ११ अप्रैल २०१७ को मनाया जायेगा | अभिषेक एवं पूजा अर्चना की जायगी |
हम आप सभी भक्तों को इस अप्रतिम आयोजन में शामिल होने के लिए सादर आमंत्रित करते है |
-लक्ष्मीनारायण बियानी



ट्रस्टी

लक्ष्मीनारायण बियानी, देवकीनंदन बूबना, मदनलाल राठी, रामविलास हुरकट, सत्यनारायण अग्रवाल, विश्वनाथ भरतिया, गोपाल बियानी, भगवानदास भट्टड, रवि लालपुरिया, नंदलाल गोयनका, निशा जैन, मनमोहन गोयनका, विजय खेतान, राजेश नुवाल

कार्यक्रम आयोजन समिति

गोपालजी बियानी, राजारामजी हुरकट, सुरजभान अग्रवाल, पवनजी लाठ, विमल जाजू, सुशील अग्रवाल, अशोक सारडा, राधावल्लभ केजरीवाल, मनोज राठी, गिरधारी बियानी, अनिल त्रिवेदी, परमेश्वर तापडिया सोहनलाल डागा, गोविंद सराफ, हरिप्रसाद सोमानी, राजु बजाज भीमराज तापडिया, बजरंग लोहिया

श्रीहनुमान जयंती महोत्सव

Date Time Events
१० अप्रैल,२०१७ सुबह : १० बजे से दोपहर :२.०० बजे तक नेत्र चिकित्सा शिबिर
सुप्रसिध्द चिकित्सक डॉ. कुलीन कोठारी के नेतृत्व में ( विजन फाउंडेशन ऑफ इंडिया )
दोपहर २ः३० दीप प्रज्वलन एवं उद्‌घाटन समारोह
श्री महेश अग्रवाल ( रिजेन्सी ग्रुप )
दोपहर ३ः०० बजे से ६ः३० तक श्री राम हनुमंत मिलन कथा
११ अप्रैल,२०१७ प्रातः ७ बजे मुख्य यजमान : श्रीरामप्रकाश विलासराय बूबना
दैनिक यजमान : श्री अशोक तोदी ( लक्स इंड, कोलकाता )
श्री हनुमानजी का प्राकटय एवं मंगल आरती
प्रातः ८ बजे संस्कार एवं सत्संग चैनल के माध्यम से श्री हनुमान चालीसा का संपूर्ण विश्व में ग्यारह बार सस्वर सामूहिक पाठ
प्रातः ८.४५ बजे सालासर बालाजी मंदिर से पधारी हुई ध्वजा का स्वागत एवं पूजन
यदि आप यात्रा कर रहे हो तो आप अपने मोबाईल फोन पर फेसबुक लाईव्ह के द्वारा आप हमारे साथ सस्वर हनुमान चालिसा का पाठ कर सकते हैं
प्रातः ९ बजे श्री हनुमानजी की अर्चना, अभिषेक, भोग रामेश्वरम्‌ के कुंडो के जल तथा चित्रकुट के हनुमान सहस्त्रधारा के जल, चमेली के तेल व सिंधूर से अभिषेक गुलाब के फुलों से अर्चना, भीगी हुई चने की दाल का भोग
प्रातः १० बजे परम पूज्य गोवत्स बालव्यास श्री राधाकृष्णजी महाराज के सान्निध्य में संगीतमय सामुहिक सुन्दर काण्ड पाठ
यजमानः श्रीमती सुशीला रमेश अग्रवाल श्रीमती मंजू शंकर अग्रवाल
दोपहर १ से २.३० बजे महाप्रसाद
दोपहर ३ बजे से ६.३० बजे श्री हनुमान जन्मोत्सव कथा, महाआरती
१२ अप्रैल,२०१७ प्रातः १० बजे से दोपहर २ बजे मुख्य यजमान श्री रामप्रकाश बिलासराय बूबना
दैनिक यजमान श्री दिनेश जैन
निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण शिबिर
सौजन्य : श्री मधुसूदन माहेश्वरी, श्री विनोद बजाज
संयोजक : श्री उत्तम जैन
सायं ३ः०० बजे से ६ः३० तक माता जानकीजी श्री हनुमान मिलन
सायं ६.३० मंदिर यजमान
गणेश मंदिर, : श्री हरिनंदन गुप्ता
राधाकृष्ण मंदिर : श्रीमती कौशल्या राधावल्लभ केजरीवाल
पूजा-अर्चना : पंडित वेंकटेश शास्त्री
समापन समारोह

Copyright © 2025. All Rights reserved.